बरहरवा।
तेज रफ्तार और लापरवाही ने बुधवार को साहिबगंज जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक साथ मातम फैला दिया। राजमहल–बांसकोला फोरलेन सड़क पर एक ही बाइक चालक ने पहले तालझारी थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची को कुचलकर घायल कर दिया और इसके बाद राजमहल थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई जबकि वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटनाओं के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन से मुआवजे की मांग की।
पहली घटना : मासूम बच्ची को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया गांव में तीन वर्षीय चित्रलेखा कुमारी घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चालक बाइक लेकर घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ। वहीं, ग्रामीणों ने घायल बच्ची को तत्काल इलाज के लिए साहिबगंज भेजा।
दूसरी घटना : वृद्ध की मौत
बाइक चालक घटनास्थल से भागकर कुछ ही दूरी पर राजमहल थाना क्षेत्र के सेलमपुर गांव पहुंचा। यहां उसने सड़क पार कर रहे मांगन मंडल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मांगन मंडल गंभीर रूप से घायल हुए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे चालक बाबर अंसारी और बाइक पर सवार वारिश टाइगर भी घायल हो गए।
ग्रामीणों का आक्रोश और सड़क जाम
मांगन मंडल की मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोग और स्वजन आक्रोशित हो उठे। गुस्साए ग्रामीणों ने तुरंत राजमहल–साहिबगंज फोरलेन सड़क को जाम कर दिया। वे मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे। सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात ठप हो गया।
प्रशासन की सक्रियता
घटना की जानकारी मिलते ही राजमहल अंचल अधिकारी मो. यूसुफ, थाना प्रभारी गुलाम सरवर और पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार सहायता दिलाई जाएगी। साथ ही, बाइक चालक और उसके सहयोगी का इलाज करवाने की भी व्यवस्था की गई।
तेज रफ्तार बनी जानलेवा
ग्रामीणों का कहना है कि राजमहल–बांसकोला फोरलेन पर वाहनों की तेज रफ्तार और पुलिस गश्ती की कमी के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों ने मांग की कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर और यातायात नियंत्रण की सख्त व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
एक ही बाइक चालक की लापरवाही ने महज कुछ मिनटों में दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। जहां तीन साल की मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है, वहीं मांगन मंडल की मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों को न्याय का भरोसा दिला रही है।