ऑटोमोबाइल मार्केट में त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले ही ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां ऑफर लेकर आ रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने विभिन्न मॉडलों पर सितंबर 2025 के लिए जबरदस्त छूट और ऑफर्स की घोषणा की है। ये ऑफर्स 10 सितंबर 2025 तक ग्राहकों के लिए मान्य होंगे। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट स्कीम, स्क्रैपेज पॉलिसी और अतिरिक्त फेस्टिवल बोनांजा शामिल है। खास बात यह है कि ग्रामीण ग्राहकों के लिए भी अलग से IIFCO/शगुन ऑफर उपलब्ध कराया गया है।
बैलेनो और इग्निस पर ऑफर
मारुति की प्रीमियम हैचबैक बैलेनो पर ग्राहकों को अधिकतम 1.23 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है। वहीं इग्निस के विभिन्न वैरिएंट्स पर 53 हजार रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। सीएनजी मॉडल्स के लिए भी 1.18 लाख रुपये तक की आकर्षक स्कीम लागू की गई है।
फ्रॉन्क्स और ग्रैंड विटारा
कंपनी की नई कॉम्पैक्ट SUV फ्रॉन्क्स पर पेट्रोल वैरिएंट में 58 हजार रुपये और टर्बो वैरिएंट में करीब 98 हजार रुपये तक का ऑफर रखा गया है।
सबसे ज्यादा फायदा मारुति की फ्लैगशिप SUV ग्रैंड विटारा पर मिल रहा है। इसके पोस्ट-माइनर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल्स पर 1.63 लाख रुपये तक का लाभ और साथ ही EW (Extended Warranty) पैकेज मुफ्त दिया जा रहा है, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये है। वहीं AWD वर्जन पर 2.58 लाख रुपये से भी अधिक का लाभ ग्राहकों को मिल सकता है।
ब्रीजा और XL6
पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV ब्रीजा और प्रीमियम MPV XL6 पर भी ऑफर लागू है। इन पर ग्राहकों को अधिकतम 83 हजार रुपये तक का फायदा मिलेगा।
XL6 के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल्स दोनों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर जोड़े गए हैं।
जिम्नी और इनविक्टो
ऑफ-रोडिंग के लिए मशहूर जिम्नी पर कंपनी ने दो तरह के ऑफर रखे हैं। इसके अल्फा वर्जन पर ग्राहकों को 1.13 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है।
मारुति की प्रीमियम MPV इनविक्टो पर सबसे बड़ा ऑफर पेश किया गया है। इसके अल्फा+ और ज़ेटा+ वेरिएंट्स पर ग्राहकों को 2.18 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा।
सियाज सेडान पर बंपर डिस्काउंट
मारुति की सेडान सियाज पर कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया है। इस कार पर सभी वेरिएंट्स में ग्राहकों को अधिकतम 1.63 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा।
खास आकर्षण
- ऑफर के तहत ग्राहकों को रेगल किट, वेलोसिटी किट, डोमिनियन किट और एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज भी मुफ्त मिल सकते हैं।
- कुछ मॉडलों पर ग्राहकों को 10 ग्राम तक सोने का सिक्का भी उपहार स्वरूप दिया जा सकता हैं।
- कंपनी की स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत पुरानी गाड़ियों को बदलने पर भी अतिरिक्त लाभ मिल रहा है।
त्योहारी सीजन से पहले मारुति सुजुकी ने एक बार फिर बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई है। ग्राहकों को यह ऑफर न केवल किफायती दरों पर नई कार खरीदने का मौका देगा, बल्कि अतिरिक्त बोनस और गिफ्ट्स के जरिए भी उन्हें लुभाएगा। अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो 10 सितंबर 2025 तक का यह मौका आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।