संवाददाता: मेदिनीनगर
मेदिनीनगर (पलामू)
पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर सदर प्रखंड अंतर्गत चियांकी स्थित कार्यालय में सोमवार 01 सितंबर 2025 को ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ एसोसिएशन (ARDMMA) के बैनर तले “ड्राइवर दिवस” बड़े ही धूमधाम और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में ड्राइवर साथी, पदाधिकारी एवं आमजन शामिल हुए।
रैली निकालकर दिया गया जागरूकता का संदेश
ड्राइवर दिवस के मौके पर चियांकी से एक विशाल रैली निकाली गई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य ड्राइवर साथियों को संगठन से जोड़ना और उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। रैली के दौरान उपस्थित सभी साथियों ने संकल्प लिया कि वे हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे, शराब पीकर वाहन नहीं चलाएंगे, गाड़ी चलाते समय अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट का उपयोग करेंगे तथा ड्राइवर यूनिफॉर्म एवं संगठन का आईडी कार्ड पहनकर ही गाड़ी चलाएंगे।
संगठन के पदाधिकारियों की रही अहम भूमिका
कार्यक्रम का नेतृत्व ARDMMA संगठन के डायरेक्टर मैनेजमेंट फैसल खान एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष इरफान खान ने किया। राज्य कमिटी से अब्दुल वाहिद और अनिल कुमार राम भी विशेष रूप से मौजूद रहे। रैली और सभा में बड़ी संख्या में जिले के अधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष एवं संगठन के सक्रिय सदस्य मौजूद थे।
जिलेभर से उमड़े पदाधिकारी और सदस्य
इस अवसर पर पलामू जिला अध्यक्ष असलम खान, पांकी प्रखंड अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी, सतबरवा प्रखंड अध्यक्ष हरिलाल रवि सहित जिले के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बिपत यादव, पंकज कुमार साव, अवधेश सिंह, जितेन्द्र, प्रदीप, गोपाल, जोगिंदर, राजिंदर, संतोष मिंज, मनोज उरांव, दिनेश, राकेश यादव, शांतलेस, मनोज यादव, नितेश ठाकुर और राजा सिंह सहित सैकड़ों ड्राइवर साथियों ने भाग लिया।
ड्राइवरों की सुरक्षा और सम्मान पर जोर
सभा को संबोधित करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि ड्राइवर समाज हमारे देश और प्रदेश की आर्थिक धुरी हैं। उनकी मेहनत और योगदान से परिवहन व्यवस्था सुचारु रहती है। इसलिए उनका सम्मान और सुरक्षा बेहद जरूरी है। संगठन लगातार ड्राइवरों के अधिकार और हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत है।
नारे से गूंजा कार्यक्रम स्थल
“जय हिंद, जय भारत, जय संविधान”, “ड्राइवर एकता जिंदाबाद”, “ARDMMA संगठन जिंदाबाद” जैसे नारों से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। उपस्थित जनसमूह ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और प्रेरणादायी करार दिया।