बरहरवा।
बरहेट प्रखंड क्षेत्र पंचायत अंतर्गत सनमनी आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्रथमिक स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमटेड की और से वार्षिक आम सभा कार्यक्रम आयोजन किया गया l
वहीँ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीपीएम हितेंद्र चौवे,शाखा प्रबंधक मुक्ति लकड़ा पंचायत के मुखिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया l इसके पूर्व महिलाओं ने आदिवासी रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया गया l
वहीँ इस वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम का दो पंचायत की सखी मंडल के सदस्य ने हिस्सा लिए. कार्यक्रम का संचालन बीएपी रविन्द्र नाथ मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संकुल से पांच पंचायत में कुल 195 सखी मंडल ग्रुप बनाया गया है जो 1967 महिलाएं जुड़ी है ,सीएलएफ की वित्तीय वर्ष 2024-25 प्राप्ति भुगतान,आय व्यय की प्रस्तुत किया गया।
सरकार द्वारा आजीविका बढ़ाने के लिए उद्देश्य से संकुल संगठन द्वारा विभिन्न मद में कम ब्याज में ऋण जैसे समुदायिक निवेश निधि, चक्रीय निधि, कैश क्रेडिट लिंकेज मुहैया कराकर ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका के साथ साथ स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है ,ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बने l
संकुल में सामुदायिक स्तर पर कुल लगभग 17 महिला कैडर कार्य कर आजीविका संवर्धन कर स्वयं एवं ग्रामीण क्षेत्र की एसएचजी से जुड़ी महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है l
इस दौरान बीएपी रविन्द्र नाथ मंडल पीआरपी प्रिया देवी सीएलएफ पुष्पा देवी , सोनी देवी, सरस्वती देवी, सीएल एफ अध्यक्ष शहनाज़ खातुन, सचिव गीता देवी, कोषाध्यक्ष रीना देवी, अन्य सखी मंडल के दीदी उपस्थित थे l