मेदिनीनगर:- झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप (ओपन साइड गन – 10 मीटर रेंज) का आयोजन 2 से 6 सितम्बर तक खेलगांव स्थित टिकेट सिंह शूटिंग रेंज में होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पलामू की टीम मंगलवार को रांची के लिए रवाना हुई।
जिला अध्यक्ष अविनाश देव ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शूटिंग धैर्य और अनुशासन का खेल है। मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर खिलाड़ी निश्चित रूप से पलामू का नाम रोशन करेंगे।
वहीं जिला सचिव सुमित बर्मन ने खिलाड़ियों को तकनीकी मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में फोकस और संतुलन सबसे अहम भूमिका निभाता है।
संत मरियम स्कूल के खिलाड़ी –
कौशल चौरसिया, अभिजीत पासवान, साहिल कुमार पासवान, सक्षम सिंह, अंश जायसवाल, हिमांशु पासवान।पलामू राइफल शूटिंग एसोसिएशन के खिलाड़ी पंकज कुमार, मोहित कुमार, मृत्युंजय कुमार।इस चैम्पियनशिप का उद्घाटन झारखंड के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार करेंगे। सभी खिलाड़ी 10 मीटर रेंज में अपना हुनर दिखाएँगे।
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए संत मरियम स्कूल की शिक्षिकाओं ने तिलक लगाकर और शुभकामनाएँ देकर उन्हें विदा किया।