बरहरवा।तीनपहाड़ में ईद उल मिलादुन्नबी को लेकर सारी तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है। लोगो ने अपने अपने घरों में इस्लामिक झंडे व लाइट लगा कर सजा रखा है।मस्जिदों को भी रंग बिरंगे आकर्षक लाइटो से सजाया गया है।शुक्रवार की सुबह नूरी जामा मस्जिद व गौसिया जामा मस्जिद से मुस्लिम समुदाय के द्वारा भव्य जुलूस निकाला जाएगा जो कि पूरे तीनपहाड़ में भर्मन करेगा।
इसको देखते हुए तीनपहाड़ बाजार सुबह जुलूस के समय भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी।वही तीनपहाड़ के मुस्लिम युवको के द्वारा बुधवार की रात्रि 8 बजे से एक जलसा का आयोजन तीनपहाड़ नूरी जामा मस्जिद के बगल के मैदान में रखा गया हैं जिसमे पूर्णिया बिहार से हिंदुस्तान के मशहूर हज़रत अल्लामा मुफ़्ती डॉ शहरेयार रज़ा, शाईरे इस्लाम हज़रत अख्तर परवाज़ नईमी, हज़रत हाफ़िज़ मौलाना फैजान हैदर मिसबाही के साथ स्थानीय मौलाना भी शामिल रहेंगे।
वही इस जलसे को कामयाब बनाने के लिए स्थानीय युवक जोर सोर से जुटे हुए हैं मंच और पंडाल निर्माण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।स्थानीय युवाओं के द्वारा तबर्रुख (खीचड़ा) का भी इंतज़ाम किया गया हैं।ईद मिलादुन्नबी को लेकर तीनपहाड़ बाजार को राइस से सजाया गया हैं साथ ही इस्लामिक झंडे भी लगाए गए है।