Read Time:1 Minute, 18 Second
राँची।
प्रोजेक्ट भवन में मंगलवार को आयोजित मेधा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तीनों संकायों (विज्ञान, वाणिज्य एवं कला) के टॉपर्स को स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल एवं 3 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। साथ ही शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार एवं सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राज्यसभा सांसद महुआ माझी और श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री संजय प्रसाद यादव भी मौजूद रहे.