बरहरवा।
बरहेट मंगलवार को सुबह लगभग 9 बजे करमा पर्व के उपलक्ष्य में गांव के बच्चों के साथ बड़ा दलदली (लारा घुटू) निवासी रिटायर्ड चौकीदार दुर्गा तुरी के पोता रितिक तुरी (6) ,पिता- हीरदा तुरी बड़ा दलदली के बड़का नाला (डांड) नहाने के दौरान डूब कर मौत हो गई l घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी बच्चों के साथ रितिक नहाने गया हुआ था l
वहाँ उपलब्ध बच्चों ने बताया कि रितिक एक बार नहाने के लिए डुबकी लगाया तो फिर दोबारा उठा ही नहीं l काफी देर तक जब नहीं उठा तो वहाँ के बाकी बच्चे चिल्लाने लगे l वहीँ परिजनों को ख़बर मिलते ही बड़का नाला में छलांग मार कर रितिक को बेहोशी के हालत में बाहर निकाला l
आनन फानन में परिजन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया, हालंकि तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी l चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया l परिजनों को संतुष्टि नहीं होने के कारण मृतक को लेकर चंद्रगोड़ा मिशन भी ले गया l परंतु वहाँ भी चिकित्सकों ने मृत ही बताया l इधर इस घटना से परिवार मे पूरा मातम छा गया है तथा रो रो कर बुरा हाल है l