
स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, आवास योजनाओं की जमीनी हकीकत का लिया जायजा
लातेहार |
जिला उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने बुधवार को लातेहार एवं हेरहंज प्रखंड के विभिन्न संस्थानों और विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण कर उनकी प्रगति, गुणवत्ता तथा पारदर्शिता का आकलन किया। इस दौरान कई स्थानों पर लापरवाही पाए जाने पर अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश भी दिया गया।
विद्यालय और स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण
लातेहार प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पतरातु में उपायुक्त ने शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति, पठन-पाठन व्यवस्था तथा शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की।
इसके उपरांत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पतरातु का निरीक्षण कर दवा भंडारण, रजिस्टर संधारण, स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति और सफाई व्यवस्था की जांच की। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
हेरहंज में साइकिल वितरण और बालिका विद्यालय का निरीक्षण
हेरहंज प्रखंड कार्यालय में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में उपायुक्त ने छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल वितरित की और उन्हें शिक्षा के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया।
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, हेरहंज में निरीक्षण के दौरान छात्राओं के रखरखाव, कक्षाओं, मिड-डे मील, जल, बिजली और वित्तीय अभिलेखों की जांच की गई। व्यवस्थाओं में अनियमितता पाए जाने पर वार्डन एवं अकाउंटेंट से स्पष्टीकरण मांगा गया।
विद्यालयों में पंजी अद्यतन नहीं, मिली नाराज़गी
मध्य विद्यालय घुर्रे, हेरहंज में छात्र उपस्थिति रजिस्टर, मिड-डे मील रजिस्टर व अन्य अभिलेखों की जांच की गई। पंजी अद्यतन नहीं मिलने और छात्रों की कम उपस्थिति पर उपायुक्त ने प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्रों में भी जांच
ग्राम हूर के परहिया टोला आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण आहार, बच्चों की उपस्थिति और शैक्षणिक गुणवत्ता की समीक्षा की गई। व्यवस्था अव्यवस्थित मिलने पर सहायिका एवं महिला पर्यवेक्षिका से जवाब-तलब किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेरहंज में दवाओं की उपलब्धता, डॉक्टरों की उपस्थिति और स्वच्छता व्यवस्था की जांच की गई।
मनरेगा और अबुआ आवास योजनाओं का मूल्यांकन
मनरेगा, अबुआ आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। पंचायत हेरहंज में लाभुक ललित साव की आम बागवानी का निरीक्षण किया गया।
अबुआ आवास योजना के तहत एक लाभुक परिवार को नए मकान की चाबी सौंपी गई और गृह प्रवेश कराया गया। अन्य आवासों के शीघ्र निर्माण हेतु निर्देश भी दिए गए।
उपस्थित अधिकारीगण
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, एसडीओ अजय रजक, आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री श्रेयांश, समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, डीपीआरओ डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, जेएसएलपीएस डीपीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.