
अनूप कुमार गुप्ता,
गढ़वा। विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनंत प्रताप देव उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच साइकिलों का वितरण किया।
विधायक ने इस अवसर पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं और विद्यार्थियों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही साइकिल योजना से विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा मिल रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, छात्रवृत्ति योजना समेत कई योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि गांवों में 22 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। साथ ही गरीब परिवारों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना लागू है।
विधायक ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं और पुरुषों को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। वृद्ध महिलाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सम्मान योजना की राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है।
विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा, “हेमंत सरकार सिर्फ भाषण नहीं देती, बल्कि जमीनी स्तर पर काम करती है, और यही कारण है कि जनता का भरोसा सरकार पर कायम है।”
इस दौरान प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र भी विधायक को सौंपा गया, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में झामुमो नेता ताहिर अंसारी, प्रमुख दीपा कुमारी, बीडीसी सदस्य प्रह्लाद कुमार, अमरेन्द्र पांडेय, रमेश सिंह, रैटूल अंसारी, ललन अंसारी, चंद्रशेखर यादव, शिक्षक सुरेश यादव, मनोज सिंह, संदीप चंद्रवंशी, साहिल समेत कई लोग उपस्थित थे।