
राँची: राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब डोरंडा स्थित एक स्कूल जा रही छात्रा का सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। घटना सुबह उस वक्त हुई जब छात्रा अपनी शिक्षिका और सहेली के साथ बैटरी रिक्शा से स्कूल जा रही थी। अचानक एक कार में सवार चार युवक पहुंचे और छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए।
इस दुस्साहसी वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने अपहरण के दौरान 3-4 राउंड फायरिंग भी की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही चुटिया थाना पुलिस के साथ-साथ सिटी डीएसपी रमन मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत शहर के सभी थानों को अलर्ट किया गया। साथ ही, राँची के सभी प्रवेश और निकासी मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।
जांच के क्रम में प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताए गए कार के नंबर को जब पुलिस ने आरटीओ पोर्टल से सत्यापित किया तो पता चला कि वह नंबर एक स्कूटी का है। इससे यह साफ हुआ कि अपराधियों ने वाहन का फर्जी नंबर प्लेट लगाया था ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। बावजूद इसके, पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और सूचना तंत्र के जरिये तेजी से छानबीन की।
पुलिस की तत्परता और दबाव का असर यह हुआ कि महज दो घंटे के भीतर ही अपराधी छात्रा को रामगढ़ जिला अंतर्गत कुज्जू के पास सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। वहां राहगीरों ने बच्ची को देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया।
फिलहाल बच्ची की चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है और वह अपने परिजनों के साथ सुरक्षित है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।
इस घटना ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े एक स्कूली छात्रा का इस तरह से अपहरण और फायरिंग की घटना से लोगों में भय और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है। सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना की साजिश से पर्दा उठा लिया जाएगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस वारदात के पीछे किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति की भूमिका है या फिर यह एक सुनियोजित आपराधिक योजना थी।