
अनूप कुमार गुप्ता,
गढ़वा, 14 जुलाई 2025 – गढ़वा पुलिस अधीक्षक श्री अमन कुमार (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के समस्त थाना/ओपी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एसपी ने निर्देशित किया कि प्रत्येक थाना में गार्ड संचिका का विधिवत संधारण सुनिश्चित हो। गढ़वा स्थित बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क में आने-जाने वाले लोगों एवं उनके वाहनों की सड़क सुरक्षा की दृष्टि से नियमित चेकिंग की जाए। श्रावणी मेला के मद्देनजर ओवरलोड वाहनों पर विशेष ध्यान देते हुए उसमें सुधार के उपाय अपनाए जाएं।
थाना स्तर पर CEIR पोर्टल के उपयोग, पुराने लंबित कांडों में अभियुक्तिकरण कर शीघ्र निष्पादन, जमीन से जुड़े विवादों के निपटारे हेतु अंचलाधिकारी के साथ मिलकर थाना दिवस आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही Netgrid सॉफ्टवेयर का अनुसंधान में प्रभावी उपयोग, प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त मोबाइल नंबरों का समय पर सत्यापन एवं रोड सेफ्टी, साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जनजागरूकता अभियान चलाने की बात कही गई।
पुलिसकर्मियों को First Aid का प्रशिक्षण देने, SC/ST कांडों में मुआवजा हेतु विभागीय प्रस्ताव भेजने, सड़क सुरक्षा के अंतर्गत ब्लैक स्पॉट की पहचान कर दुर्घटनाओं में कमी लाने, वाहन चेकिंग के दौरान रक्षक ऐप में विवरण दर्ज करने तथा नफीस में कैदियों की फिंगरप्रिंट प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त, DGsP एवं IGsP कॉन्फ्रेंस पोर्टल में थानावार जानकारी अपलोड करने, अनुसंधानकर्ता द्वारा ई-साक्ष्य की एंट्री सुनिश्चित करने तथा पासपोर्ट सत्यापन, वारंट/कुर्की निष्पादन, साइबर क्राइम, NDPS, CCA, IT एक्ट, आर्म्स एक्ट, चोरी, लूट व डकैती आदि मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
गोष्ठी के उपरांत पुलिस सभा का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु संबंधित शाखा को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया।