
जमशेदपुर : सावन के महीने में मानगो के आशियाना अनंतारा सोसाइटी में रहने वाली महिलाओं के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया । पूरा महोत्सव सावन के थीम पर आयोजित हुआ । सभी सुहागिन महिलाएं हरे रंग की साड़ी और हरे रंग की चूड़ियां पहनकर गीत संगीत के धून पर ठुमके लगाई । वहीं मधुर गीत गाकर सावन महीने का स्वागत की ।
कार्यक्रम में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से मेहंदी लगाओ, चूड़ी पहनो, सावन के गीत, म्यूजिकल चेयर, के साथ-साथ शिव वंदना की प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता की जज पूनम सिंह थी ।

मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता की मुख्य विजेता रहीं प्रियंका सिंह जबकि उपविजेता रहीं चंचल कुमारी,श। चूड़ी पहनो प्रतियोगिता की विजेता रहीं सोना सिंह और उपविजेता रहीं पूजा सिंह। म्यूजिकल चेयर की विजेता रहीं ज्योति गुप्ता और उपविजेता रहीं अंजली गुप्ता। शिव वंदना की विजेता रहीं दीपा सिंह और उप विजेता रहीं हिना गुप्ता व सोना सिंह ।
ड्रेस गेटअप की विजेता रहीं सुमन देवी, उपविजेता रहीं माधवी वर्मा और खुशबु सिंह ।
द्वितीय म्यूजिकल चेयर की विजेता पुनम सिंह और उपविजेता श्वेता सिन्हा बनी। खुशबू सिंह के द्वारा शिव वंदना किया गया। ओवरऑल विजेता रहीं नेहा गुप्ता। उन्हें सावन क्वीन घोषित किया गया। दिन भर चले कार्यक्रम में सभी महिलाएं अंत में एक दूसरे के सुहाग और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए भगवान शंकर का गीत गायन की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोना सिंह,पूनम सिंह,दीपा सिंह,खुशबू सिंह,प्रियंका सिंह,पूजा सिंह,श्वेता सिंह,चंचल सिंह,नेहा गुप्ता,अंजलि गुप्ता,हिना गुप्ता, ज्योति गुप्ता,सुमन और माधवी वर्मा शामिल थीं।