
बरहरवा। मुस्लिम समुदाय का पवित्र पर्व मोहर्रम रविवार को बरहरवा शहर सहित प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा और परंपरा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न ताजिया कमेटियों की ओर से पारंपरिक हथियारों के साथ भव्य जुलूस निकाले गए। जुलूस में शामिल लोगों ने इमाम हुसैन की शहादत की याद में धार्मिक नारों के साथ परंपरागत शैली में करतब भी दिखाए।
महाजन टोली, कासिम बाजार, कसाई मोहल्ला, पुन्नी टोला, मुगलानी चक, नया बाजार, मटियाल, रजवाड़ा, लखीपुर, जामनगर, मध्य नारायण, जुलूस-ए-हुसैनी कमेटी, फुलवरिया, मुर्गी टोला, मनसिंघा सहित कई इलाकों से हजारों की संख्या में लोगों ने जुलूस में भाग लिया। लाठी, तलवार, फरसा आदि पारंपरिक हथियारों के साथ लोग करतब दिखाते हुए नया बाजार मजार शरीफ, बालू प्लॉट सहित निर्धारित स्थानों पर पहुंचे, जहां जुलूस का शांतिपूर्वक समापन हुआ।
चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। प्रभारी एसडीओ विमल सोरेन, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात थे। वहीं, पूरे शहर एवं प्रखंड क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया गया।