
बरहरवा ।राजमहल अनुमंडल अस्पताल सभागार में रविवार को अस्पताल में कार्यरत एक एएनएम और एक फार्मासिस्ट के सेवानिवृत होने पर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर उदय टुडू के नेतृत्व में विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके सदर अस्पताल साहिबगंज के उपाधीक्षक सांलखु हांसदा उपस्थित थे।
डॉक्टर उदय टुडू और एएनएम अमृता कुमारी ने एएनएम सुशीला कुमारी,और फार्मासिस्ट शंकर प्रसाद सिंह को बुके, अंग वस्त्र, पौधा और माला पहनाकर सम्मानित करते हुए आगे की उज्जवल भविष्य का कामना किया और शुभकामनाएं दिया।
मौके पर डॉ उदय टुडू,
डॉ कुमार सौरभ, डॉक्टर सादिक अंसारी, बीपीएम अमित कुमार, एएनएम किरण कुमारी, अमृता कुमारी सामज सेवी,पंकज घोष, शांति कुमारी, इन्द्रदेव राय, आदि अन्य ने दोनों के कार्यालय में किए गए कार्यों एवं अनुभव को साझा किया।मंच का संचालन नेत्र सहायक चिकित्सक राजकुमार ने किया।
मौके पर फार्मासिस्ट मो आफताब,, पोली खातुन, क्रांति, अरुण राय, श्रीकांत सिंह, अमित हजारी, राहुल शेख, मो अफजल, मधुसूदन महतो, रविंद्र तुरी,गौरव सिंह, संजीव कुमार, अंजना चौधरी आदि अस्पताल के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।