
अनूप कुमार गुप्ता,
गढ़वा। मुहर्रम पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आम नागरिकों को ट्रैफिक जाम से राहत देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विशेष वाहन आवागमन योजना बनाई गई है। यह योजना 5 एवं 6 जुलाई को प्रभावी रहेगी।
जिला प्रशासन के अनुसार मुहर्रम एवं ताजिया जुलूस के दौरान मार्गों पर भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश एवं परिचालन पर अस्थायी रोक लगाई गई है। साथ ही, छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन क्षेत्रों में ताजिया जुलूस निकलेगा, वहां विशेष रूप से यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस और दंडाधिकारी मौके पर तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
डीसी एवं एसपी ने की अपील
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी मार्गदर्शिका का पालन करें। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। विशेष परिस्थिति में यातायात से जुड़ी जानकारी ट्रैफिक कंट्रोल रूम से प्राप्त की जा सकती है।
यह व्यवस्था रहेगी प्रभावी
5 एवं 6 जुलाई को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा।
छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करने की अनुमति रहेगी।
जुलूस के मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।