
बरहरवा। रांगा थाना के बरहड़वा लोवर साइड रैक लोडिंग प्लांट झिकटिया के पास मालगाड़ी पलटने की बड़ी दुर्घटना गुरुवार को हुई। घटना करीब 8:8 बजे हुई है। घटना के समय जोरदार आवाज हुई। इधर आवाज को सुनकर झिकटिया, बरमसिया, मुसहर टोला, बांझी केन्द्र व बरहड़वा के लोगों की भीड़ देखने के लिए जुट गई। घटना में रेल पटरी, बॉक्स वैगन के चक्के, वैगन, मास्ट बिजली खंभे पुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। इधर 10 से अधिक बकरी दबकर मार जाने की भी सूचना मिला है। सूत्रों से पता चला कि रेल पटरी प्वाइंट पर ही मालगाड़ी का वैगन पलटी है। रेल पटरी में प्वाइंट नहीं रहने पर मालगाड़ी का वैगन स्टेशन पहुंच जाता व बड़ी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता था। ऐसी घटना पूर्व में भी दो बार हो चुका है। हलांकि घटना कैसी हुई ये जाँच का विषय है। घटना में रेलवे को करीब करोडों रूपये का नुकसान हुआ है।
- घटना में पांच मुसहर घर बाल-बाल बचा- मालगाड़ी की दुर्घटना में झिकटिया रैक लोडिंग लोवर प्लांट के पास करीब पांच मुसहर का घर बाल-बाल बच गया। पांचों परिवार के सभी लोगों वैगन पलटने की आवाज सुन कांप उठे। जिसमें धर्मेंद्र मुसहर, फुलसरिया मुसहर, बलराम मुसहर, रिशु मुसहर, लखन मुसहर का घर में थोड़ा सा लोड वैगन नहीं जा घुसा। बड़ी घटना होने से टल गया।
- एक गार्ड बोगी व 20 वैगन पूरी तरह छतिग्रस्त- मालगाड़ी दुर्घटना में रैक लोडिंग लोवर साइड झिकटिया के पास रेल पटरी प्वाइंट के पास 14 वैगन व थोड़ा आगे मुसहर टोला के पास 6 वैगन व एक गार्ड बोगी पूरी तरह छतिग्रस्त हुआ है।
- सूत्रों के अनुसार हिल साइडिंग पर मालगाड़ी का 53 वैगन लोड हो रहा था। लोड लगभग पूरी हो चुकी थी। इसी क्रम में किसी तरह वैगन हिल जाने से लोवर साइड की ओर तेजी से मालगाड़ी लुढ़क गया। झिकटिया पहुंचे पहुंचे मालगाड़ी इंजन के साथ चलने जैसा ही रफ्तार पकड़ लिया था। वहीं रेल परटी पर लगे प्वाइंट पहुंचते ही पटलने शुरू हुआ व 6 वैगन मुसहर टोला तक पहुंच गया। घटना में करीब 10 से अधिक बकरी दबकर मार जाने की सूचना है।