
बरहरवा/राजमहल | संवाददाता रिपोर्ट,
राजमहल थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव स्थित प्रा० योगीचक जयरामपुर उच्च विद्यालय से जलमीनार पर लगी सोलर प्लेट की चोरी की घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस चोरी से विद्यालय में विद्यार्थियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार चौरसिया ने बताया कि 29 और 30 जून को विद्यालय में छुट्टी थी। 1 जुलाई को जब वे स्कूल पहुंचे, तो देखा कि जलमीनार पर सोलर पैनल की प्लेट गायब थी। तत्काल उन्होंने इस घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों और राजमहल थाना पुलिस को दी तथा थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
चोरी गई सोलर प्लेट की कीमत लगभग ₹25,000 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह चोरी 30 जून की रात को अंजाम दी गई। इस घटना के बाद से स्कूल में जलापूर्ति बाधित हो गई है, जिससे लगभग 300 विद्यार्थियों को पीने के पानी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, विद्यालय में नवमी कक्षा में नामांकन भी जारी है।
घटना से आहत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव और स्थानीय ग्रामीणों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उनका कहना है कि शैक्षणिक परिसर में चोरी जैसी घटनाएं बच्चों की पढ़ाई और बुनियादी सुविधाओं पर सीधा असर डालती हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।