
बरहरवा, साहेबगंज | संवाददाता रिपोर्ट
बाल संरक्षण कल्याण समिति साहेबगंज के अंतर्गत संचालित सामाजिक संस्था मंथन ने एक बार फिर नाबालिगों की शादी रोककर समाज को जागरूक करने का संदेश दिया है। सोमवार को संस्था के कर्मचारियों ने राधानगर थाना क्षेत्र के बाबुटोला गांव में हो रही दो नाबालिग किशोर-किशोरी की शादी को रुकवाया।
सूचना मिली थी कि बाबुटोला में एक शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन दोनों ही नाबालिग हैं। मंथन की टीम ने तत्काल राधानगर थाना पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कार्रवाई जारी रही।
इसके बाद दूल्हा-दुल्हन को राधानगर थाने लाया गया। पूछताछ और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, दोनों को बाल संरक्षण कल्याण कार्यालय, साहेबगंज में मंगलवार को प्रस्तुत किया गया।
मंथन की इस सक्रियता की समाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि उधवा और आसपास के क्षेत्रों में नाबालिगों की शादी कराना आम बात बनती जा रही है, ऐसे में मंथन की पहल समाज के लिए एक चेतावनी है।
स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन और समाजसेवी संगठन मिलकर ऐसी कुरीतियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाएं, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।