बरहरवा। उपायुक्त हेमंत सती ने गुरुवार को तालझारी प्रखंड स्थित पुराने भवन के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालझारी की वर्तमान स्थिति अत्यंत जर्जर है, जिसे देखते हुए पूरे स्वास्थ्य केंद्र को नवमरम्मत भवन में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने निर्देश दिया कि नए भवन में महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, ओपीडी और लेबर रूम की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि 10 या 11 जुलाई तक स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह से स्थानांतरित किया जा सके।
इसके पश्चात उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बन रहे बीपीएचयू (ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट) भवन का भी निरीक्षण किया और संबंधित कनीय अभियंता (जेई) को 14 अगस्त तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि 15 अगस्त को भवन का उद्घाटन किया जा सके।
वन विभाग की नर्सरी और हरित बागवानी पर भी ध्यान
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वन कार्यालय के समीप स्थित नर्सरी का भी जायजा लिया और वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे से पौधों की उत्पादन प्रक्रिया और बीज तैयार करने की तकनीकों की जानकारी प्राप्त की।
इसके साथ ही प्रखंड परिसर में खाली पड़ी भूमि पर हरित बागवानी योजना के तहत वृक्षारोपण करने का निर्देश बीडीओ पवन कुमार को दिया।
लाइब्रेरी के लिए भूमि चिन्हित
शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त ने राजकीय बुनियादी विद्यालय, तालझारी में पुस्तकालय (लाइब्रेरी) के निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि का चयन भी किया।
इनकी रही उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, डॉ. रंजन कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे, बीडीओ पवन कुमार, सीओ राम प्रसाद सुमन, बीपीओ रजनीश परारस, जेई मिथलेश पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।