
लातेहार। शहर के अमवाटीकर स्थित राजा मुहल्ला में बुधवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मो. अरशद के रूप में हुई है, जो शहर के रांची टेलर मो. मंसूर अंसारी का पुत्र था। परिजनों के अनुसार सुबह करीब आठ बजे अरशद ने खाना बनाया और अपने कमरे में चला गया। इसके बाद उसने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
परिवार वालों को इस घटना की जानकारी सुबह करीब दस बजे हुई, जब अरशद का छोटा भाई नींद से जागा और उसे पंखे से लटका देखा। इसके तुरंत बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक शांत स्वभाव का था, जिससे इस घटना से सभी स्तब्ध हैं।