
बरहड़वा | संवाददाता
बरहड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ई-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सुरक्षित मातृत्व दिवस का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं जैसे रक्त परीक्षण, हीमोग्लोबिन जांच, वजन मापन, अल्ट्रासाउंड तथा चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कुल 53 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इनमें से 7 महिलाओं को अति गंभीर श्रेणी में पाया गया, जिन्हें तत्परता से विशेष चिकित्सीय देखभाल, परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार रेफरल की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सभी गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना एवं अति जोखिम वाली महिलाओं की समय रहते पहचान कर उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना रहा। स्वास्थ्य टीम द्वारा सभी महिलाओं को आयरन, कैल्शियम, आवश्यक दवाइयां व टी.डी. का इंजेक्शन दिया गया, साथ ही मातृत्व सुरक्षा और पोषण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई गई।
इस अवसर पर सीएचओ शांति लकड़ा, पूजा कुजूर, एएनएम मालती मुर्मू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने स्थानीय स्तर पर मातृ स्वास्थ्य सेवा को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय कदम प्रस्तुत किया।