
बरहरवा के स्टेशन चौक चौधरी पट्टी स्थित मिर्जाचौकी में बाबा गोपीनाथ महादेव शिव मंदिर में चल रहे चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन सोमवार को देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से संपन्न हुई।
इस पावन अवसर पर मंदिर में भगवान गणेश, माता पार्वती, कार्तिकेय, नंदी देव, वीर हनुमान और भगवान विष्णु की प्रतिमाओं की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा अनुष्ठान के साथ की गई। पूजा कार्यक्रम का संचालन पुरोहित राजन पांडे, दिलखुश मिश्रा, रिपुदमन पाठक और राजेश पांडे द्वारा किया गया।
मुख्य यजमान के रूप में श्रीनाथ चौधरी और उनकी धर्मपत्नी सुनीता देवी ने पूजा में भाग लिया। इसके साथ ही मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन भी आरंभ हो गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
मंदिर समिति के अनुसार मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस शुभ अवसर पर भोलटु चौधरी, बलिराम भगत, अभ्यानंद भगत, बालेश्वर भगत, राजीव जायसवाल, पिंकु चौधरी, धीरज चौधरी, मुन्ना चौधरी, सुनील चौधरी समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।