
घाघरा से प्रेम कुमार साहू की रिर्पोट –
घाघरा(गुमला):- घाघरा थाना क्षेत्र के कुगॉव निवासी वृद्ध भिखुवा उरांव के तालाब में डूबने से मौत हो जाने के 72 घंटे के बाद शव को एनडीआरेफ की टीम ने खोज निकाला।
वही लगातार दो दिनों से स्थानीय प्रशासन के द्वारा नौका एवं जाल के सहारे शव को निकाले का काफी प्रयास किया गया इसके बावजूद उसका शव नही मिल पाया।
थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने घटना की जानकारी एनडीआरएफ की टीम को मेल के द्वारा घटना जानकारी दी गयी है। वही आज सुबह एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल कुगांव गांव पहुंची साथ में बीडीओ दिनेश कुमार अंचल अधिकारी आशीष मंडल थाना प्रभारी पुनीत मिंज घटना स्थल पर मौजूद रहे।
वही एनडीआरएफ की टीम ने लगभग दो घंटे की मस्कत के बाद दो गोताखोर विकास एवम गुंजन की मदद से भिखुवा उरांव का शव तालाब से बाहर निकाला गया।वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।