
मुख्य पथ पर सभी प्रकार की आवागमन घंटो रहा बाधित
बरहरवा । बीते शाम को थाना क्षेत्र के कुसमा गांव निवासी रामप्रसाद साह ट्रैक्टर के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।
वहीं बताया जा रहा है कि इलाज हेतु साहेबगंज ले जाने के क्रम में अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। इधर परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन नही था।
वहीं मृतक को पोस्टमार्टम हेतु साहेबगंज भेज दिया, पोस्टमार्टम के पश्चात परिजन द्वारा मुआवजा को लेकर दुमका – साहिबगंज मुख्य मार्ग स्तिथ कुसमा मोड़ (करम गाछ) के पास शव को बीच सड़क में रखकर जाम कर दिया।
लगभग एक घंटा आवागमन बाधित रहा ।सूचना मिलते ही बरहेट थाना प्रभारी पवन दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचा, इधर बीडीओ सह सीओ अंशु कुमार पांडे घटनास्थल पहुंच कर मामले को निष्पादन किया एवं आवगमन चालू करवाया।
वहीं मुआवजा के रूप वाहन मालिक के द्वारा 2 लाख रूपया देने की बात हुई जिसमे वर्तमान में 50 हजार रुपया नकद परिजनों को दिया शेष राशि 15 के बाद दिया जाएगा।वहीं प्रशासन की और से बीडीओ अंशु कुमार पांडे ने बताया कि मृतक की परिजन को आपदा के तहत जो लाभ मिलने का है वो दिया जाएगा।
साथ ही अगर पूर्व में आवास का लाभ नही मिला तो उसकी पत्नी नाम से आवास स्वीकृत की जाएगी एवं किसी प्रकार का पेंशन का लाभ नही मिल रहा है तो उसे पेंशन का लाभ दिलाया जाएगा।थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि अभी आवेदन प्राप्त नही होने के कारण प्राथमिकी दर्ज नही हुई है, आगे प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर थाना प्रभारी पवन कुमार के अलावा एएसआई पवन कुमार सिंह, असीम कुजूर, विक्रम बावरी, झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य राजाराम मरांडी सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।