
लातेहार। पोषण पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिले में विभिन्न स्तरों पर जागरूकता एवं लाभार्थी पंजीयन की गतिविधियाँ चल रही हैं। इसी क्रम में गांधी इंटर कॉलेज, लातेहार में विभागीय कैलेंडर के अनुसार एक विशेष लाभार्थी पंजीयन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर उपस्थित जिला प्रतिनिधि निशांत शर्मा ने छात्राओं को पोषण ट्रैकर ऐप का उपयोग कर अपनी व्यक्तिगत जानकारी कैसे अपलोड करें, इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किशोरियाँ स्वयं अपने मोबाइल से इस ऐप का प्रयोग कर पंजीयन कर सकती हैं, जिससे उनका डेटा सीधे विभागीय पोषण ट्रैकिंग सिस्टम में सुरक्षित रहेगा।
वहीं, पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत ही आंगनबाड़ी केंद्र, अमवाटीकर लातेहार में कैलेंडर के अनुरूप टीकाकरण एवं टेक-होम-रेशन (टीएचआर) वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं तथा किशोरियाँ शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लाभार्थियों के साथ पोषण से संबंधित सवाल-जवाब किए गए और उन्हें संतुलित आहार, आयरन-फोलिक एसिड की आवश्यकता तथा टीकाकरण के महत्त्व के बारे में भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में बताया गया कि पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से सरकार प्रत्येक लाभार्थी तक जरूरी पोषण सहायता पहुँचाने के लिए तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर रही है। यह ऐप किशोरियों को स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने में सशक्त बनाएगा।
इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण मौके पर उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। विभागीय पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे पोषण से संबंधित सरकारी प्रयासों में सक्रिय भागीदारी निभाएं, ताकि कुपोषण को जड़ से समाप्त किया जा सके।
पोषण पखवाड़ा के तहत लातेहार जिले में आगामी दिनों में और भी कई जागरूकता एवं सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।