
बरहरवा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के भोगनाडीह, बरहेट में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार की शाम साहेबगंज एसपी अमित कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में की गई बैरिकेडिंग और सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया। एसपी ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
एसपी ने स्थल का भ्रमण करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और हर संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री का यह दौरा संवेदनशील है, ऐसे में किसी भी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश नहीं है। मौके पर बरहरवा एसडीपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल, थाना प्रभारी पवन कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि मुख्यमंत्री का दौरा पूरी तरह से सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।