
बरहरवा। बोरियों स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को भगवान महावीर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। विद्यालय के वंदना सभा के दौरान आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या हेमा कुमारी और सभी आचार्य-दीदी जी द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर की गई।
कार्यक्रम में छात्रों ने भगवान महावीर के जीवन एवं उनके सिद्धांतों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। भैया वेद प्रकाश साह एवं बहन स्नेहा कुमारी ने भगवान महावीर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अहिंसा, सत्य और ब्रह्मचर्य जैसे उनके उपदेशों की महत्ता को समझाया। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का जीवन मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत है।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य गौतम दत्ता, विष्णु रक्षित, राजेंद्र प्रसाद भगत, सरयू प्रसाद यादव सहित अन्य आचार्य-आचार्या एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सभी ने भगवान महावीर के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय और अनुशासित रहा।