
बरहरवा ।बरहेट थाना क्षेत्र के इलाकी गांव के सुधीर रजवार की पत्नी सरिता सोरेन (22) ने बोडबांध पंचायत के झाबनाला जंगल में एक जामुन के पेड़ पर फंदे पर लटकते हुए मिला.
वहीँ घटना की सूचना मिलते ही बरहेट थाना के एएसआई विनोद सोरेन, रायमुनि सोरेन घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो एक युवती शव पेड़ से लटक रहा था. शव को पेड़ को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया एवं बरहेट थाना ले आया.
मृतक के बारे मे बताया जाता है कि मृतक दूधियापोखर गांव के बड़ा शोभन सोरेन की पुत्री सरिता सोरेन इलाकी गांव के सुधीर रजवार के साथ एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों में पारिवारिक विवाद चल रहा था. जिससे आपसी तनाव हमेशा बना रहता था.
वहीँ परिजनों ने बताया कि अचानक पता चला उसकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
साथ ही परिजनों ने बताया कि उसकी पुत्री का हत्या उसका दामाद सुधीर रजवार ने ही किया और सच्चाइ छुपाने के लिए दूसरे जगह ले जाकर फांसी दिखाने का कोशिश किया है.
इधर बरहेट थाना पुलिस ने मृत्यु की मां रानी किस्कू के आवेदन पर बरहेट थाना कांड संख्या 66/25 दर्ज कर सुधीर रजवार को हिरासत में ले कर पूछताछ किया जा रहा है. एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु साहेबगंज भेज दिया है
पुलिस मामले की छानबीन के लिए जुट गई है.