
अमीन अंसारी,
रांची।झारखण्ड प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन राँची द्वारा बहुत ही धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन सिटी मोंटेसरी पब्लिक स्कूल गाड़ी होटवार में किया गया।
इस समारोह में चान्हो, बेड़ो, सिल्ली, कांके,ओरमांझी और राँची शहरी क्षेत्र के कई स्कूल संचालक, प्राचार्य शामिल हुए। समारोह में रंग बिरंगे अबीर गुलाल एक दूसरे को लगा कर सभी को बधाई दिये।

सबसे बड़ी बात रही कि इस समारोह में हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई धर्म के लोग शामिल होकर मनाए। बाद में सभी नमकीन मिठाई और ठंढई का भरपूर उपयोग किये।
होली मिलन समारोह में अध्यक्ष अरविंद कुमार, महासचिव मोजाहिददुल इस्लाम, कोषाध्यक्ष आलोक बिपिन टोप्पो,रणधीर कुमार कौशिक, कैलाश कुमार, अमीन अंसारी,अजय सिंह,
पूनम सिंह, सोनी नायक, बिनीता पाठक नायक, सुभाष कुमार, मुकेश सिंह, सुभोजित अधिकारी, संजय कुमार, अजय किशोर, रवि प्रकाश , बासुदेव सिंघा, गौतम कुमार के साथ विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य शामिल थे।

अंतिम में रंग बिरंगे चेहरों के साथ बहुत नाच गाना किया गया।