
लातेहार: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना, भू-अर्जन और विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रही महत्वपूर्ण विकास योजनाओं और लंबित मामलों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं को तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए और लंबित मुआवजे का भुगतान शीघ्र किया जाए।
बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
उपायुक्त ने पूर्व बैठकों में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति का आकलन किया। मगध कोल परियोजना, पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल, टीवीएनएल, सीसीएल, पावर ग्रिड, बनहर्दी, चक्ला कोल ब्लॉक, तुबेद सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई।
प्रमुख बिंदु:
- भू-अर्जन और लंबित मुआवजा भुगतान – उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं के तहत जमीन अधिग्रहण हो चुका है, उनमें लंबित मुआवजा भुगतान को जल्द से जल्द निपटाया जाए।
- परियोजनाओं की तेजी से क्रियान्वयन – उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे एफआरए (वन अधिकार अधिनियम), एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) और अन्य लंबित स्वीकृतियों को शीघ्र प्राप्त करें, ताकि परियोजनाओं में देरी न हो।
- अंचलवार समीक्षा – उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं की स्थिति पर रिपोर्ट ली और निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की समस्या को समय रहते सुलझाया जाए।
- पर्यावरणीय स्वीकृतियां और सुरक्षा – वन विभाग से संबंधित परियोजनाओं में एफआरए और अन्य पर्यावरणीय मंजूरी जल्द पूरी करने का निर्देश दिया गया।
- समन्वय स्थापित करने का निर्देश – विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय बनाने और परियोजनाओं की गति को बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों को एक-दूसरे से नियमित संपर्क बनाए रखने को कहा गया।
लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जोर देकर कहा कि जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए लंबित भूमि अधिग्रहण, मुआवजा भुगतान और परियोजनाओं से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को तेजी से निष्पादित किया जाए। उन्होंने अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं की पूरी जानकारी देने और समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए।
बैठक में कौन-कौन उपस्थित रहे?
बैठक में डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर श्री ब्रजेश कांत जेना, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता श्री रामा रविदास, कोल कंपनियों के अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए। इसके अलावा, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में जुड़े।