
शाईन पब्लिक स्कूल नगजुआ में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन
कैरो:बच्चों के चहुंमुखी विकास में पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों की महत्वपूर्ण भुमिका होती है।अनुशासन, सहयोग, लक्ष्य निर्धारण, परिश्रम, चपलता, जीतने की जीजीविषा,तनाव को कम करने इत्यादि जीवन मेंआगे बढ़ने के लिए सभी आवश्यक चीजें खेल के माध्यम से सीखी जा सकती हैं।
ये बातें कैरो प्रखंड के नगजुआ स्थित शाईन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित झारखंड यूनियन ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के केन्द्रीय मीडिया प्रभारी अलीरजा अंसारी ने कहीं।
इसके पूर्व विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने श्री अंसारी का भव्य तरीके से स्वागत किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि शाईन पब्लिक स्कूल बच्चों की सुंदर भविष्य गढ़ने में हर संभव प्रयास कर रही है।विद्यालय के निदेशक माजिद आलम ने स्वागत सह अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन प्रतिबद्ध है।
मौके पर विशिष्ट अतिथि आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल टांगर के निदेशक अमीन अंसारी ने सभी छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर लगातार कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।
ध्यातव्य है कि गुरूवार को विद्यालय में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का प्रारंभ किया गया था जिसके तहत विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।आज समापन के अवसर पर उन प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित शिक्षकों एवं अभिभावकों ने सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से ओवरऑल चैंपियन के खिताब पर ब्लू हाऊस कब्जा जमाने में सफल रहा।
मौके पर कराटे कोच देवंती कुमारी, विनय कुमार, विद्यालय के प्राचार्य फादर फूलजेन सारस, मनीषा लकड़ा, अनिसा लकड़ा, प्रभात निरंजन तिर्की, प्रीति खेस, शीला एक्का, पिंकी सांगा, अरमान अंसारी, मिस सीमा, प्रवेज आलम सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे।