
संवाददाता:अनुज तिवारी,
पलामू:- सदर प्रखंड क्षेत्र के लहलहे पंचायत ग्राम शंभूचक खामडीह मे दिन मंगलवार को मां भवानी संघ के द्वारा देवी मंडप प्राण प्रतिष्ठा सह कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
कलश यात्रा में भारी संख्या में भक्त जन महिला पुरुष उपस्थित हुए तथा शंभु चक देवी मंडप प्रांगण से कलश लेकर भक्त लोग खामडीह के गली मोहल्ला भ्रमण करते हुए मलय नदी के तट पर पहुंच कर कलश में जल भरकर पुन: देवी मंडप प्रांगण में पहुंचे।
वही इस अवसर पर कलश यात्रा में शामिल शंभू चक संघ के अध्यक्ष ने सभी के समक्ष अपने गांव शंभू चक में अर्धनिर्मित देवी मंडप की गाथा बताते हुए बताया कि हम सभी सनातनी धर्म के लिए गर्व की बात है कि हम एकजुट होकर कलश शोभा यात्रा में शामिल है।
वहीं उन्होंने बताया कि शंभूचक में पहले से देवी मंडप स्थान था जिसे हम सभी पहल करते हुए लहलहे निवासी रामनिवास तिवारी से मिलकर सहयोग की बात कही इस पर उन्होंने संज्ञान में लेकर भरपूर सहयोग किया।
जिससे आज पूरी तरह से मंडप बनकर तैयार है हमलोगों में काफ़ी उत्साह है इससे आज देवी मां का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है।
वहीं उन्होंने बताया कि आगे का प्रोग्राम पंचांग पूजन देवी पूजन सह: नगर भ्रमण दिन बुधवार को किया जाएगा।
जहां पर संघ प्रमुख अजय प्रसाद सिन्हा, अध्यक्ष दीपक ठाकुर, सचिव ओम प्रकाश मेहता, कोषाध्यक्ष अमर गोस्वामी, उपाध्यक्ष धनंजय मेहता, पूजा समिति संतोष गोस्वामी, विकेश गोस्वामी, मनीष गोस्वामी रवि ठाकुर, छोटू ठाकुर, रूपेश ठाकुर, तथा निगरानी सदस्य सदस्य गण मौके पर उपस्थित थे।