
राँची :– शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो की प्रधानाध्यापिका डॉ. सरिता गंगवार व प्राथमिक इकाई की वरीय शिक्षिका पिया रानी सेन को प्रतिष्ठित गार्गी मंजु शिक्षक सम्मान-2024 से नवाजा गया है.
रांची के टेंडर हार्ट स्कूल में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन, दक्षिणी छोटानागपुर के आईजी अखिलेश कुमार झा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति बीपी सिन्हा व टेंडर हार्ट स्कूल के चेयरमैन सुधीर तिवारी ने दोनों शिक्षिकाओं को सम्मानित किया.टेंडर हार्ट स्कूल की संस्थापक गार्गी मंजु की स्मृति में आयोजित उक्त समारोह में झारखंड, बिहार, ओडिशा व पश्चिम बंगाल के 110 विद्यालयों के 225 शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
उन्हें 11 हजार रुपए नकद, स्मृति-चिह्न, प्रशस्ति पत्र व पदक देकर सम्मानित किया गया