
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren Floor Test) आज विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। फ्लोर टेस्ट के दौरान विश्वास प्रस्ताव पर पक्ष-विपक्ष के बीच चर्चा के बाद मतदान होगा। बता दें कि हेमंत सोरेन ने गवर्नर सीपी राधाकृष्णन को 44 विधायकों का हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र सौंपा है।
हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद, भाकपा माले का उन्हें समर्थन प्राप्त है। विपक्ष के पास पर्याप्त आंकड़ा नहीं है।कैबिनेट विस्तार को लेकर सस्पेंस कायम है। जानकारी के मुताबिक पूर्व की अपेक्षा ज्यादा उलटफेर के आसार नहीं हैं। पूर्व सीएम चंपई सोरेन पर सबकी निगाह होगी। उन्हें अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।हेमंत सोरेन बस से विधानसभा जाएंगे। सर्किट हाउस से सोमवार की सुबह बहुमत के लिए जरूरी संख्या में विधायकों को लेकर हेमंत सोरेन विधानसभा पहुंचेंगे जहां वे अपना बहुमत साबित करेंगे।
हेमंत सोरेन पहले भी विधायकों को लेकर इसी तरह से विधानसभा पहुंचे हैं और एक बार फिर वही रणनीति बनी है।झारखंड में फ्लोर टेस्ट के बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बताया गया कि जिन मंत्रियों को शपथ लेना है, उन्हें आमंत्रण प्रेषित किया जाएगा।झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज विधानसभा में बहुमत सिद्ध करेंगे। उनके पास 44 विधायकों का समर्थन है। उन्होंने समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है।