
10 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी होगे शामिल
संवाददाता
लातेहार : खेल कूद एवम युवा कार्य निदेशालय, झारखंड अन्तर्गत संचालित नव सृजित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र एवम पुर्व से संचालित क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों के रिक्त खिलाड़ियों को भरने हेतु पलामू प्रमंडल अन्तर्गत संचालित एथलेटिक्स (बालक एवम बालिका), हॉकी(बालक ),फुटबॉल(बालक) खेल विद्या हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 01 अप्रैल को 10 वर्ष की आयु पुर्ण कर लिया हो एवम 14 वर्ष की आयु पुर्ण नहीं किया हो । वैसे प्रतिभावान खिलाड़ीयो का चयन दिनांक 25 एवम 26 जून को प्रातः 6:30 बजे से जी.एल.ए.कॉलेज स्टेडियम, पलामू में आयोजित किया जाएगा ,जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति,02 पासपोर्ट फ़ोटो के साथ भाग ले सकते हैं।
जिला खेल पदाधिकारी, लातेहार संजीत कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया में लातेहार जिले के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के लिए अंतिम रूप से चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों को नि:शुल्क पौष्टिक आहार, योग्य एवम उत्कृष्ट अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण एवम खेल विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।विशेष जानकारी के लिए जिला खेल समन्वयक लखेश्वर मंडल 87893 03968 से सम्पर्क करने की अपील की ।