
राँची :– आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने आज सोमवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में लोगों का अलग मिजाज होता है.सुदेश महतो ने आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए फोल्डर में रहते ही चुनाव लड़ने की बात कही.सुदेश ने कहा कि इस सरकार का यह विदाई वर्ष है. उसके कमिटमेंट और दावे खोखले साबित हो चुके हैं. जाते-जाते सरकार फिर से मजाक करने में लगी है. नियोजन नीति, विस्थापन को लेकर वह केवल राजनीति करती रही है. ओबीसी के लिए आरक्षण का प्रस्ताव लेकर आने की बात हुई.
अब इससे संबंधित आयोग ने 27 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है. यह सब बिना किसी आंकड़े के हो रहा है. आरक्षण, सरना धर्म कोड और अन्य विषयों पर हम सरकार के साथ खड़े रहे, पर सरकार गुमराह ही करती रही. जिसकी जितनी आबादी, उतनी भागीदारी हो. इस सरकार में एक मंत्री के लिए एक भी एससी नहीं मिल रहा.