बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख,
गुमला:- महासदा शिव मंदिर मारदा में दिनांक २२ जनवरी २०२४ को अयोध्या में आयोजित श्री राम लला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में भव्य आयोजन की तैयारी जोर शोर से चल रही है। मंदिर में विद्युत सज्जा की गई है एवं राम, सीता और लक्ष्मण की प्रतिमाओं, अन्य देवी देवताओं एवं मंदिर के द्वार को पुष्पों से सजाया जाएगा। नाट्य- नृत्य के माध्यम से राम – कथा प्रस्तुति के लिए भी श्रीधर ज्ञान संस्थान के प्रशिक्षुओं की ओर से तैयारी चल रही है। आस पास के गांव से कीर्तन मंडलियां भी भाग लेंगी। महिलाओं एवं भक्तजनों के द्वारा संध्या में महाआरती की जायेगी एवं सभी मिलजुल कर हवन, पूजन आदि का आयोजन किया गया है। संध्या में दीपोत्सव मनाया जायेगा ।भक्त जनों के उत्साह और अभिलाषा को देखते हुए अयोध्या से श्री राम लला की प्राणप्रतिष्ठा के दृश्य को सजीव बड़े परदे पर दिखाने का भी प्रबंध किया गया है। दोपहर को भंडारा एवं संध्या तक प्रसाद वितरण का भी प्रबंध किया गया है। महासादा शिव मंदिर के प्रमुख संरक्षक श्री अनिरुद्ध ने इस ऐतिहासिक घटना और क्षण को अविस्मरणीय बनाने हेतु तथा इसके साक्षी बनने हेतु क्षेत्र के भक्तजनों को बढ़चढ़ कर भाग लेने का अनुरोध किया है।