- प्रतिदिन 5 से 10 किलो आलू पका कर खाने का आनंद ले रहे है लोग

सिमरिया :- प्रखण्ड मुख्यालय के सिमरिया चौक स्थित भारती पुस्तक निकेतन दुकान के पास शीतलहरी के प्रकोप से निजात पाने के लिए प्रतिदिन लहरी लगा ठंड से राहत पा रहें है। वहीं प्रतिदिन 5 से 10 किलो उक्त आग में आलू पका कर प्रसाद रूपी आलू खाने का आनन्द लजे रहें है। आलू व्यवस्था करने का आयोजन में जनप्रतिनिधि गुलाब राम और सरजू राणा के सौजन्य से नित्यप्रतिदिन किया जाता है। जहां दर्जनों लोग पका हुआ आलू खाने का आनन्द ले रहे है। आपको बता दें कि इन दिनों शीतलहरी का प्रकोप बढ़ गया है।
जिसे निजात पाने के लिए लोग लकड़ी का व्यवस्था कर किसान भवन के मुख्य गेट के समीप भारती पुस्तक निकेतन दुकान के पास आग जलाया जाता है वहीं उक्त आग में आलू पका कर दर्जनों लोग खाने का आनंद ले रहे है। गुलाब राम और सरजू राणा ने बताया कि इस आयोजन में जिन्हें शामिल होना होगा तो महज 5 किलो आलू लेकर आवें और शीतलहरी से निजात पाते हुए आलू खाने का नित्यप्रतिदिन आनन्द लें। मौके पर पूर्व मुखिया करम साहू, मो. गुड्डू , जीसानकुरकुरे दुकान, लक्ष्मण यादव, अभिवक्ता विनेश कुमार,मो हसीब,पंकज केशरी, काजू कुमार, छोटे लाल राधा स्वामी के अलावे दर्जनों लोग शामिल रहते हैं।