प्रेम कुमार साहू की रिपोर्ट,
गुमला/घाघरा:-आगामी 17 नवम्बर को घाघरा के बदरी में आयोजित स्व. कार्तिक उरांव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे। इस निमित अन्य आधा दर्जन से अधिक विशिष्ट अतिथियों के स्थान ग्रहण सहित अन्य निर्देश आयोजन समिति को ग्राफ बनाकर निर्देशित किया गया है। इतना ही नही राज्यपाल के आगमन की समय सारिणी आदि तय कर समिति को कार्यक्रम की जानकारी मुहैया करा दी गयी है। बता दें कि उक्त कार्यक्रम में सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, समीर उरांव, पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह, पूर्व आईजी अरुण उरांव, निवर्तमान मेयर आशा लकड़ा, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, दिनेश उरांव, शिवशंकर उरांव, जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा सहित अन्य लोग शिरकत करेंगे।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन सरना समिति बदरी द्वारा किया जा रहा है। इसके अध्यक्ष पूर्व जीप सदस्य तिम्बू उरांव है। उन्होंने बताया कि आगामी 6 नवम्बर को बदरी में खेलकुद का शुभारंभ किया जाएगा साथ ही बैठक का भी आयोजन किया गया है जिसमे कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा पर से निर्णय लिया जाएगा।
[…] […]