मनिका:- प्रखण्ड मुख्यालय के पचफेड़ी में शनिवार को लातेहार पुलिस के द्वारा दशहरा की त्यौहार में दंगाइयों से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल कर किया गया अभ्यास सबसे पहले लातेहार पुलिस दंगाइयों को बात से समझाने का प्रयास किया।
जिसके बाद लातेहार पुलिस ने पानी की बारिश की इसके बाद लातेहार पुलिस ने आंसू गैस छोड़कर दंगाइयों को भगाने का काम किया।इसके बाद भी लोग जब नहीं माने तो लातेहार पुलिस के द्वारा फायरिंग की गई मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि दशहरा की त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करें अगर दंगाइयों के द्वारा दंगा भड़काया जाता है तो लातेहार पुलिस इससे निपटने के लिए तैयार है।मौके पर मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को संदेश दिए की दशहरा की त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं उन्होंने यह भी कहा कि दंगा फैलाने वाले लोगों को लातेहार पुलिस कोई कीमत में नहीं छोड़ेगी इसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।