
मांडर:- स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय हेल्थ एंड वैलनेस कन्दरी परिसर में ग्रामीणों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस अभियान में डॉक्टर सरिता, समाजसेवी सह SMC अध्यक्ष बाबू पाठक, सहिया पिंकी देवी, सहायक स्वास्थ्य कर्मी अकली टोप्पो, शाकिर अंसारी, जावेद अंसारी, मोहम्मद अंसारी, चंपा उरांव के साथ काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।सफाई के प्रति जानकारी देते हुए डॉक्टर सरिता ने बतलाया कि जीवन में अपने बहुमूल्य समय का उपयोग करते हुए सफाई में भी नित्य दिन ध्यान देनी चाहिए स्वस्थ मनुष्य स्वस्थ समाज की स्थापना करता है। अमिताभ उर्फ बाबू पाठक ने बतलाया कि हमें केवल दवाइयां पर निर्भर न होकर अपने परिवार से लेकर पूरे समाज को सफाई के प्रति जागरूक करना चाहिए। जिस तरह स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ दिमाग से स्वस्थ सोच रखता है, तभी स्वच्छ समाज का निर्माण होता है। वर्तमान समय में जो सफाई के महत्व को समझ इसपर ध्यान देगा तभी समाज में आने वाले पीढ़ी को नया सीख मिल पाएगी।हमें अपने बच्चों को भी सफाई के प्रति उतना ही जागरूक करना चाहिए जितना युवाओं व अन्य में होना चाहिए बच्चे ही नए समाज की स्थापना करते हैं। स्वस्थ मनुष्य के द्वारा बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखते हुए महात्मा गांधी के विचारों से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने जो स्वास्थ्य के प्रति स्वालंबी बनने का मंत्र हम लोगों को दिया है, उसे हम समझ में लागू कर समाज में लाए पूरे भारत को जिस प्रकार शौच मुक्त स्वच्छ भारत बनाया जा रहा है। योग के द्वारा स्वस्थ वातावरण पर्यावरण का निर्माण किया जा रहा है। इन बातों पर भी हमें ध्यान देनी चाहिए इस अभियान में समाज के सभी वर्ग विशेष के लोगों कि उपस्थित सराहनीय रही ।