Read Time:1 Minute, 18 Second
सिल्ली। सिल्ली स्थित विलेज रिसॉर्ट में पेसिफिक इवेंट द्वारा आयोजित डांडिया सीज़न-3 का पोस्टर सोमवार को जारी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रमेश प्रसाद उपस्थित थे।
पेसिफिक इवेंट के फाउंडर प्रशांत महतो ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से लगातार डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग सपरिवार शामिल होकर डांडिया नाइट का आनंद लेते हैं।
इस वर्ष डांडिया नाइट दुर्गोत्सव के अवसर पर 28 सितंबर को आयोजित होगी। कार्यक्रम से पहले पेसिफिक इवेंट की ओर से डांडिया-गरबा का फ्री वर्कशॉप भी रखा गया है। वर्कशॉप में रांची के मशहूर कोरियोग्राफर उमेश सिंह विशेष रूप से शामिल होंगे।
श्री महतो ने लोगों से अपील की है कि वे इस बार भी बड़ी संख्या में शामिल होकर डांडिया नाइट का लुत्फ उठाएं।