Read Time:52 Second
बरहरवा:- सोमवार को देवघर जिला के मधुपूर थाना क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक में करोड़ों की लूट कांड का मामला प्रकाश में आते ही चारों और पुलिस हाई अलर्ट में नजर आए।इसको लेकर जगह जगह पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चला रहे हैं ।
वही बरहेट – दुमका मुख्य मार्ग स्तिथ सोनाजोड़ी और हरवाडीह के बीच एएसआई हरिश्चंद्र मंडल के नेतृत्व में सघन वाहन चलाया गया।जिसमें दो चक्का, चार चक्का, तीन चक्का आदि का डिक्की, सहित वाहन संबंधित कागजात को बारीकी से खंगाला ,इस दौरान थाना के अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे।