सूर्य मंदिर समिति का तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से आयोजित

सूर्य मंदिर समिति का तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से आयोजित

Views: 53
0 0
Read Time:6 Minute, 1 Second
सूर्य मंदिर समिति का तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से आयोजित

जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। पिछले तीन दिनों से चल रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ। शनिवार को महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन बिरसा मुंडा टाउन हॉल में बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का फाइनल सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू, मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह एवं अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
बाल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के 30 फाइनलिस्ट एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के 7 फाइनलिस्ट समूहों ने अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बाल-राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में नटखट नन्हे बाल गोपाल एवं राधा रानी ने सबका मन मोह लिया।
प्रतियोगिता में जज के रूप में सोनाली चटर्जी, देबांजलि रॉय चौधरी, राजश्री मान, मौसमी चक्रवर्ती, कोमल प्रसाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

महोत्सव में मुख्यातिथि के रूप में शामिल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने झारखंडवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भारतीय संस्कृति में विशिष्ट स्थान है। वहीं, वर्षों से चल रहे सूर्य मंदिर समिति द्वारा प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन पर समिति को शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों से जोड़ते हैं और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
वहीं, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि तीन दिन तक चले इस महोत्सव ने पूरे क्षेत्र को भक्ति और आनंद से सराबोर कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और विभिन्न समूहों द्वारा प्रस्तुत नृत्य प्रस्तुति ने साबित किया कि हमारी नई पीढ़ी परंपराओं और संस्कारों से गहराई से जुड़ी हुई है। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों, प्रतिभागियों, निर्णायक मंडली और उपस्थित जनों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आगे भी ऐसे आयोजनों को और भव्य रूप में आयोजित करने की बात कही।

सूर्य मंदिर समिति का तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से आयोजित

इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू, सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, कमलेश सिंह, सुशांत पांडा, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, प्रेम झा, कंचन दत्ता, बोलटू सरकार, बंटी अग्रवाल, प्रमोद मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, पवन अग्रवाल, राकेश सिंह, पप्पू उपाध्याय, युवराज सिंह, सूरज सिंह, जीवन लाल, कुमार अभिषेक, तजिंदर सिंह जॉनी, छक्कन चौधरी, उमेश गिरी, उदय दत्ता, संजय सिंह, सतीश सिंह, राहुल यादव, गोबु घोष, मोहित सिंह, विशाल उपाध्याय, आकाश दास समेत अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताएं का परिणाम इस प्रकार रहा।
बाल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अभिनव पटेल, द्वितीय स्थान पर गुरमीत सिंह, तृतीय स्थान पर पिणांक खिमानी विजयी रहे। विजयी प्रतिभागियों को क्रमशः 5 हजार, 3 हजार एवं 2 हजार की राशि एवं प्रशस्ति पत्र भेंट की गई। वहीं, 27 अन्य को नकद सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल में प्रथम स्थान पर आरवीडी क्रू, द्वितीय स्थान पर बीडीसी डांस ग्रुप एवं तृतीय स्थान पर एवी डांस ग्रुप की टीम विजयी रही। विजयी समूहों को क्रमशः 15 हजार, 11 हजार और 7 हजार की राशि एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। वहीं, फाइनल में जगह बनाने वाली टीम संभव ग्रुप एवं शांति क्रू को सांत्वना पुरस्कार के रूप में नकद प्रोत्साहन राशि भेंट की गयी।

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

More From Author

शिक्षा मंत्री के निधन पर सांसद पहुंचे घोड़ाबांधा, शोक व्यक्त किये।‌

शिक्षा मंत्री के निधन पर सांसद पहुंचे घोड़ाबांधा, शोक व्यक्त किये।‌

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद फहराएं तिरंगा।

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद फहराएं तिरंगा।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

ताजा खबरें

local news

add

Post