बरहरवा। प्रखंड क्षेत्र के जामवाद गांव में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत अनुदान प्राप्त लाभुकों की गंभीरता एवं पात्रता की पुष्टि हेतु शनिवार को स्थलीय जांच एवं सत्यापन किया गया। यह जांच सिविल सर्जन, साहिबगंज के निर्देशानुसार की गई।
जांच कार्य एमओआईसी डॉ. पंकज कर्मकार, बीपीएम दिनेश कुमार एवं बीटीटी रास बिहारी के संयुक्त दल द्वारा संपन्न किया गया। टीम ने गांव के दो लाभार्थियों के घर जाकर उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति, चिकित्सकीय दस्तावेज एवं उपचार की आवश्यकता से जुड़े तथ्यों का गहन अवलोकन किया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित जरूरतमंद मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि योजना का लाभ पारदर्शिता के साथ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे।