Read Time:1 Minute, 12 Second
बरहरवा, राजमहल –
राजमहल प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय मंगलहाट में मंगलवार को विद्यालय परिसर में स्कूली बच्चों के बीच स्कूल किट का वितरण किया गया। यह वितरण राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए शैक्षणिक सामग्री के तहत किया गया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय दास द्वारा कक्षा 2 से कक्षा 8 तक के 529 छात्र-छात्राओं को स्कूल किट प्रदान किए गए, जिनमें स्कूल बैग, रबर, रूलर, पेंसिल, कलम, कटर आदि शैक्षणिक सामग्री शामिल थी।
इस अवसर पर सहायक शिक्षक सूरज मरांडी ने बताया कि शेष विद्यार्थियों को बुधवार को किट वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक देवकांत कुमार तथा विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष विकास यादव भी मौजूद रहे।