जमशेदपुर:अपने सेवा के संकल्प को दोहराते हुए कोल्हान के पत्रकारों ने ” पत्रकार एकता मंच ” के बैनर तले अपने सामाजिक दायित्व के तहत जमशेदपुर प्रखंड के उत्तरी कीताडीह एवं पश्चिमी कीताडीह पंचायत के जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया ।
कंबल वितरण का आयोजन कीताडीह सरना मार्शल क्लब भवन में किया गया। मौके पर पत्रकार एक मंच कोल्हान के ट्रस्टी सह संरक्षक अनिमेष अंबष्ट, ट्रस्टी सह सलाहकार दीपक कुमार, संरक्षक गोविंदा पति, महासचिव सुनील पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत, कोल्हान प्रभारी दशरथ प्रधान, आईटी सेल प्रभारी दीपक महतो, संगठन सचिव मो.शहजादा खान, वरीय सदस्य शहजादा खान, सह सचिव बलराम पांडा, सह मीडिया प्रभारी राकेश पात्रो , आईटी सेल सह प्रभारी गुणाधर गोप, सलाहकार बृजकिशोर ठाकुर, मनोरंजन सिन्हा, संजय सिंह, उत्तरी कीताडीह पंचायत की पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी बोदरा, पश्चिम कीताडीह पंचायत की पंचायत समिति सदस्य द्रोपदी मुंडा, वार्ड सदस्य आशा ईचागट्टू , गुड़िया पात्रो, समाजसेवी सरस्वती सामंत समेत काफी संख्या में जरूरतमंद लोग मौजूद थे।
पत्रकारों के हाथों सभी जरूरतमंदों को बारी – बारी से कंबल वितरत किया गया। कंबल प्राप्त कर बुजुर्गों ने पत्रकारों को आशीर्वाद दिया।
ट्रस्टी सह सलाहकार दीपक कुमार ने कहा कि पत्रकार एकता मंच, कोल्हान के बैनर तले सामाजिक दायित्व के तहत सेवा के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। ठंड को देखते हुए पंचायत क्षेत्र में कंबल वितरण इसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि संगठन जरूरतमंदों को कंबल बांटकर अपनी संवेदनशीलता को प्रदर्शित किया है। कार्यक्रम का संचालन महासचिव सुनील पांडेय ने किया।