Read Time:52 Second
धनंजय कुमार पटेल की रिपोर्ट,
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के भाई दीपक प्रदीप देव का रांची से भोजपुर गढ़ आने के क्रम में वाहन असंतुलित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था|और उन्हें रांची मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था,
उनसे मिलने और उनका स्वस्थ जानने केलिए मेडिका अस्पताल झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता बिमलेश चौधरी, अंतू पटेल,और मिथलेश राम पहुंचे| बिमलेश चौधरी ने बताया कि अभी उनका तबियत ठीक है और तबियत में सुधार हो रहा है|