रांची– कांके क्षेत्र के जगतपुरम कॉलोनी में सांसद निधि से पीसीसी पथ का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने बुधवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस कार्यक्रम में संजय सेठ ने कहा कि जगतपुरम कॉलोनी अपने आप में अयोध्या के समान है एवं राममय से परिपूर्ण कॉलोनी है। इस कार्यक्रम में संजय सेठ ने केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराया।
इस शिलान्यास कार्यक्रम में कांके के पूर्व विधायक समरी लाल,भाजपा गोंडा मंडल के अध्यक्ष रामलगन राम पूर्व पार्षद नकुल तिर्की के साथ-साथ भाजपा के कुंदन सिंह, सत्येंद्र सिंह बबलू, राजू कुमार रजक, प्रदीप लकड़ा, करण नायक, अभिषेक सिंह,मुकेश कुमार, भूषण महतो, राजा भट्टाचार्य, विकास रवि, बलिराम प्रसाद, जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह,राजेश सिंह, राज विक्रम सिंह, बुधनू उरांव,कमल कच्छप,आदित्य कुमार, शिशिर कुमार, राकेश शर्मा, नीरज नायक एवं जगतपुरम कॉलोनी के निवासी गण उपस्थित थे।